खट खट!! कौन है? हम चांद! चांद कौन? पूर्णमासी का चांद... अच्छा! तो क्या लाए हो? हम चाँदनी लाए हैं... पता है पूर्णमासी की चाँदनी में अमृत होता है... भला? हाँ! आज की चाँदनी जहां जहां टपकेगी वहाँ अमृत गिरेगा। तुमको चाहिए ये अमृत? तुम्हारे लिए खास ऑफर... अच्छा वो क्या? चाँदनी के साथ चांद फ्री!! (c) shubhra August 18th, 2019
Painting with words, telling stories, expressing life...